ANS:- छाता
2. ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं ?
ANS:- जवाब – लौकी (LOCK-KEY)
3. ऐसी कौन सी जगह है जहाँ सड़क है लेकिन गाड़ी नहीं है। जंगल है लेकिन पेड़ नहीं है। शहर है लेकिन घर नहीं है ?
ANS:- नक्शा (Map)
4.एक बाप ने अपनी बेटी को गिफ्ट देते हुए कहा कि इसमें एक ऐसी चीज है जिसे, जब प्यास लगे तो पी लेना, भूख लगे तो खा लेना और ठंड लगे तो जला लेना। बताओ वह क्या चीज है ?
ANS:- नारियल
5. ऐसा कौन है जिसकी चार टाँगें होते हुए भी वह चल नहीं सकता ?
ANS:- टेबल (मेज )
6. ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अमीर हो या गरीब सबको कटोरी लेकर खड़ा होना पड़ता है
ANS:- गोलगप्पे की दुकान
7. वह क्या है जो मर्द में दो और औरत में तीन होते हैं
ANS:-अक्षर (मर्द में दो अक्षर होते हैं जबकि औरत में तीन अक्षर होते हैं )
8.
ANS:- Lady-finger
9. बाल नुचे कपडे फटे, मोती लिए उतार
यह आफत कैसे पड़ी, नंगी करदी नार।
ANS:- भुट्टा
10. फल नहीं पर फल कहाऊ, नमक मिर्च के संग सुहाऊ
खाने वाले की सेहत बढ़ाऊ, सीता माँ की याद दिलाऊँ
ANS:- सीताफल
11. डिब्बा देखा एक निराला, जिसका ढकना और न ही ताला
पेदा उसका और न कोना, बंद है उसमे चांदी और सोना
पेदा उसका और न कोना, बंद है उसमे चांदी और सोना
ANS:- अंडा
Funny Paheliyan In Hindi || Common Sense || Ridde || Paheliyan
Reviewed by Free Paheliyan
on
January 30, 2018
Rating:
No comments: