Ans:- Light
2. आँखें हैं पर अंधी हूँ
पैर हैं पर लंगड़ी हूँमुँह है पर मौन हूँ
बतलाओ तो मैं कौन हूँ ?
Ans:- GUDIYA
3. हरे रंग की टोपी मेरी, हरे रंग का है दुशाला
जब पक जाती हूँ मैं तोहरे रंग की टोपी, लाल रंग का होता दुशाला
मेरे पेट में रहती मोती की माला
नाम जरा मेरा बताओ लाला ?
Ans:- हरी मिर्च
4. ना मुझे इंजन की जरूरत
ना मुझे पेट्रोल की जरुरत
जल्दी जल्दी पैर चलाओ
मंजिल अपनी पहुँच जाओ
Ans:- साईकिल
5. सुबह सुबह ही आता हूँ
दुनिया की ख़बरें लाता हूँसबको रहता मेरा इंतजार
हर कोई करता मुझसे प्यार
Ans:- अख़बार
हैलो दोस्तों यदि आप टी शर्ट, शर्ट, पैंट, जीन्स, जूते, घडी, पर्स, लोअर, चश्मा, साडी, सूट, कुर्ती, बेड शीड, फ्रीज कवर, लेडीज घड़ी, लेडीज जीन्स, टी शर्ट, दुपट्टा, मेकअप किट, बच्चो के कपड़े, फ्रॉक और भी बहुत कुछ खरीदना चाहते है तो आप हमारे Whats App नंबर पर संपर्क करके खरीद सकते है वो भी मार्किट से बहुत सस्ते रेट पर और होम डिलीवरी के साथ !
CASH ON DELIVERY
WHATS APP NUMBER +966577803821
6. क्रोध से सब को दुःख देते हैं
प्यार से सब को सुख देते हैं,सच भी हम हैं, झूठ भी हम हैं
बताओ तो हम क्या हैं ?
Ans:- शब्द
7. स्थिर है मगर
दिन रात चले
Ans:- जवाब – सड़क
8. उस चीज का नाम बताएँ जिसे आग जला नहीं सकती। शस्त्र उसे काट नहीं सकते। पानी उसे भिगो नहीं सकता और मौत उसे मार नहीं सकती ?
9. तुम्हारे पिता का मैं मामा लगता हूँ । तुम्हारी माँ का भी मैं मामा लगता हूँ । तुम्हारा भी मैं मामा ही लगता हूँ और तुम्हारे मामा का भी मैं मामा ही लगता हूँ । बताओ मैं कौन हूँ ?
10. मान लीजिए आप एक बस में सफ़र कर रहे हैं जिसमें 10 सवारियाँ और सफ़र कर रही हैं । पहले स्टैंड पर 2 सवारियाँ उतरीं और 4 सवारियाँ चढ़ीं । दूसरे स्टैंड पर 5 सवारियाँ उतरीं और 2 सवारियाँ चढ़ीं । अगले स्टैंड पर 2 सवारियाँ उतरीं और 3 सवारियाँ चढ़ीं । अब बताओ कि बस में कुल कितनी सवारियाँ सफ़र कर रही हैं ?
Ans:- 11 (10 सवारी और 1 आप )
Dimagi paheliyan in hindi with answer 2019, top rapid mind paheliya in hindi
Reviewed by Free Paheliyan
on
February 22, 2018
Rating:
No comments: