Subscribe Us

17 GK Question in Hindi | Current Affairs in Hindi

 


1. भारत में एक दिन में कितने बच्चे जन्म लेते है?

भारत में रोज़ाना लगभग 70 हज़ार बच्चे जन्म लेते है यानि की एक घंटे में लगभग 3 हज़ार बच्चे का जन्म होता है !


2. किस जानवर का दूध फटता नहीं है?

ऊंटनी का दूध नहीं फटता है इसलिए इसके दूध से दही नहीं जमती है अगर ऊंटनी के दूध में बराबर मात्रा में पानी मिलाया जाए तो 12 से 13 घंटे तक खराब नहीं होता है!


3. क्या कॉफ़ी पीने से स्टेमिना बढ़ता है?

जी हां, कॉफी में मोह्जुद कैफीन की वजह से रक्त में फैटी एसिड निर्माण होता है इसी की वजह से स्टेमना बढ़ता है !


How To Check A Website Earning


4. पृथ्वी पर पेट्रोल कहा से आता है?

पेट्रोल और डीज़ल कच्चे तेल से बनते है और कच्चा तेल ड्रिल मशीन द्वारा जमीन से निकला जाता है कच्चा तेल एक प्राकृतिक संसाधन है जो भूमि और समुन्द्र पाया जाता है !


5. हेलमेट का आविष्कार किसने किया था?

1975 में बेल ऑटो पार्ट्स साइकिल चालकों के लिए पहला असली हेलमेट का आविष्कार किया था!


6. क्या बार बार सेविंग करने से सेविंग आती है?

ऐसा नहीं है की बार बार सेविंग करने से सेविंग आ जाती है ये टेस्टोस्टेरॉन, जिनेटिक और पोषक तत्व पर निर्भर होता है उम्र के हिसाब से सभी की सेविंग की ग्रोथ अलग अलग होती है !


7. सबसे पहले सीमेंट का घर किसने बनाया था?

1824 में Joseph ने पोर्टलैंड सीमेंट का आविष्कार किया था और 1908 न्यू जर्सी में सबसे पहले थॉमस एडिसन ने पहला सीमेंट का घर बनाया था !


English Riddle 


8. अगर आप किसी प्रायद्वीप पर जाने वाले हों और आपको वहां सिर्फ तीन चीजें ले जाने की अनुमति हो तो आप क्या लेकर जाएंगे?


उत्तर – खाना, पिने का पानी और नाव.

यह उत्तर इसलिए दिया जायेगा क्योंकि बिना भोजन और पानी के जीवन संभव नहीं है एवं अगर आप जिन्दा ही नहीं रहेंगे तो आगे क्या करेंगे. दूसरी बात अगर आपके पास नाव नहीं होगी तो आप कैसे उस प्रायद्वीप पर पहुँचेंगे तथा वहां से वापस आ पाएंगे ? इसलिए इस प्रश्न का सबसे सटीक जवाब खाना, पिने का पानी और नाव ही होगा.


9. दुनिया का सबसे महगा जानवर कोनसा है?

दुनिया का सबसे महगा जानवर Green Monkey है जिसकी कीमत $16,000,000 है Green Monkey बंदर की नहीं बल्कि घोड़े की एक प्रजाति है !


10. क्या 4G mobile में 5G का सिम चल सकता है?

4G mobile में 5G का सिम नहीं चल सकता क्युकी सभी नेटवर्क की बैंडविथ अलग अलग होती है जिस तरह 4G आने के बाद हम उसे 3G फ़ोन में उसे यूज़ नहीं कर सकते उसी तरह 5G सिम को हम 4g फ़ोन में इस्तेमाल नहीं कर सकते है !




11. Google Play स्टोर पर सबसे अधिक MB वाली ऐप कोनसी है?

गूगल प्ले स्टोर पर सबसे अधिक MB वाली ऐप Game Republique जिसका साइज 3.7 GB है?



12. एक इंसान अपने जीवन में कितने लीटर पानी पीता है?

एक सामन्य इंसान दिन में 8 से 10 गिलास पानी पीता है और मनुष्य का जीवन काल 70 से 80 साल तक का होता है इस हिसाब से एक मनुष्य अपने जीवन में 50 से 60 हज़ार लीटर पानी पीता है !


13. अगर दही को गर्म किया जाए तो क्या होगा?

अगर दही को गर्म करने पर दही उबलने लगेगा जिससे दही गाँठ और पानी में बनकर अलग हो जाएगी गर्म करने पर दही में मोह्जुद बैक्टेरिया मर जायेगे और इसका स्वाद कच्चे दूध के सामान लगेगा !



14. दुनिया में ऐसा कोनसा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?

सिंगापुर एक ऐसा देश है जहाँ 56 लाख़ लोग रहते है लेकिन अभी भी यहाँ कोई खेत नहीं है 


15 Gk Question In Hindi


15. क्या चावल खाने से मोटापा बढ़ता है?

चावल में भरपूर मात्रा में carbohydrate पाया जाता है चावल एक एनर्जी का स्त्रोत है चावल आसानी से पच जाता है भारत में 70% लोग चावल खाते है मोटापा सिर्फ शारीरिक कसरत न करने और कैलोरी ज़्यादा लेने बढ़ता है !


16. दवाई के बीच में लाइन क्यों होती है?

क्युकी बीच में लाइन होने से दवाई के बराबर टुकड़े किये जा सकते है अधिकतर दवाईया High Dose होने के कारन डॉ. उम्र के हिसाब से इसे आधा खाने की सलहा देते है!


 

17. समुन्द्र में इतना सारा पानी कहाँ से आया?

लाखो सालो पहले अंतरिक्ष से क्षुद्र गृह पृथ्वी से टकराने से पृथ्वी पर पानी का निर्माण हुआ इसके आलावा बदलो द्वारा हुई बरसात, बर्फ पिघलने, जमीनों के अंदर बहने वाले पानी से समुन्द्र का विस्तार होता है !

17 GK Question in Hindi | Current Affairs in Hindi 17 GK Question in Hindi | Current Affairs in Hindi Reviewed by Free Paheliyan on December 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Music

Powered by Blogger.